The Bank
- Home
- »
- The Bank
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि0 प्रगति की झलक
- बैंक विगत वर्षों से बैंकिंग व्यवसाय में निरन्तर चहुमुखी विकास कर रहा है, जो कि आप लोगों की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं सहयोग से सम्भव हुआ है। बैंक द्वारा विगत वर्षों से की गयी प्रगति की झलक से स्पष्ट हैं। यह सब क्षेत्र की जनता कृषको एवं खाता धारकों के सापेक्ष से सम्भव हुआ है। बैंक के कार्य से निश्चय ही आप अपनी संस्था के कार्य निष्पादन से सन्तुष्ट होंगे। वर्ष 2018-19 में बैंक की निजी पूंजी 5649.87 लाख (छपन करोड़ उनपंचास लाख सतासी हजार रु०) थी, जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर मु० 5993.84 लाख (उनसठ करोड़ तिरानवे लाख चौरासी हजार रु०) हो गयी। इस प्रकार वर्ष 2019-20 में बैंक की निजी पूंजी में मु० 343.97 लाख (तीन करोड़ तैतालीस लाख सतानवे हजार रु०) की वृद्धि हुयी है। बैंक द्वारा अपने निक्षेप तथा ऋण वितरण में भी प्रगति की हैं। बैंक का 2018-19 में निक्षेप एवं ऋण व्यवसाय 81346.33 लाख रु० था जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर 86661.51 लाख रु० के स्तर पर रहा। इस प्रकार वर्ष दौरान बैंक व्यवसाय 5315.18 लाख रु० की वृद्धि दर्ज की। बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में समिति के माध्यम से सहकारी समितियों के सदस्यों को उनके ऋण सीमा के अनुरूप दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत की दर से फसली ऋण, मध्यकालीन ऋण, उर्वरक, जड़ी-बूटी कृषिकरण के लिये कृषि ऋण उपलब्ध कराये गये, तथा वर्तमान में किसानो को इसी योजना के अंतर्गत शुन्य प्रतिशत पर ऋण वितरित किये जा रहे हैं। बैंक द्वारा समिति के सक्रिय सदस्यों के बैंक में बचत खाते खोलकर एवं किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर सी0बी0एस0 के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, साथ ही बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आलू, धान तथा गेहूं की फसल हेतु बीमा कराया जा रहा हैं।
- उक्त के साथ ही विविधीकरण योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण भी वितरित किए गये। बैंक द्वारा व्यवसायिक ऋण, वाहन ऋण, भवन ऋण, उपभोक्ता ऋण, वेतन भोगी कर्मचारियों को कैश, वेतन भोगी सदस्यों को उपभोक्ता वस्तुओं के क्रय हेतु भी ऋण उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके वेतन के सापेक्ष ऋण सीमा सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों, संयुक्त देयता समूहों, बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना एवं अन्य राज्य प्रायोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में बैंक द्वारा टिकाऊ उपभोक्ता सामग्री के क्रय हेतु ऋण सुविधा 5.00 लाख रु0 से बढ़ाकर 10.00 लाख एवं कर्मचारी कैश क्रेडिट ऋण सीमा वेतन भोगी कर्मचारी को 10.00 लाख रु० से बढ़ाकर 25.00 लाख रु० एवंवेतन भोगी समितियों के माध्यम से मु० 15.00 लाख तक ऋण सदस्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 178 स्वयं सहायता समूहों को 407.72 लाख रु0 जिनमे से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 154 समूहों को 322.19 लाख रु० का ऋण वितरण किया गया है, कुल समूह मे से दीनदयाल मध्यकालीन स्वयं सहायता समूह (बैंक के माध्यम से) 54 समूहो को 165.73 लाख रु0 जिनमे से 48 महिला समूहों को 143.90 लाख रु0, दीनदयाल मध्यकालीन स्वयं सहता समूह (समिति के माध्यम से) 49 समूहों को 177.10 लाख रु0 जिनमे से 33 महिला समूहों 115.60 लाख रु0, एन0आर0एल0एम0 में 64 समूहों को 58.09 लाख रु0 जिनमे से 62 महिला समूहो को 56.09 लाख रु0 वितरित किये गये हैं।
- प्रारंभिक सहकारी समितियां सहकारी आंदोलन की रीढ़ है इसके लिए समितियों की स्थिति सुदृढ़ होना अति आवश्यक है। बैंक का समिति के सभी प्रतिनिधियों तथा संचालक मंडल के सदस्यों से अनुरोध है कि समिति स्तर पर व्यवसाय की वृद्धि हेतु कृषि ऋण के साथ-साथ समिति को बहुउददेशीय सेवा केंद्र के रूप में कार्य करते हुये समिति की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु ठोस प्रयास किये जायें, ताकि आगामी वर्ष में कार्यरत सभी समितियां अपना खर्च वहन करने हेतु सक्षम हो सकें और समिति लाभ की स्थिति में रह सके बैंक द्वारा शाखाओं के माध्यम से विकासखंड मुख्यालय समिति कार्यालय, शाखाओं में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चला कर क्षेत्रीय जनता को बैंकिंग सम्बन्धी विभिन्नजानकारियां उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदान की गई है। ग्रामीण अंचल में संचालित समिति के समस्त ऋणी सदस्यों तथा ग्रामीण बचत केंद्र के खाताधारकों को शासन की व्याज अनुदान योजना,पेंशन योजना एवं विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए समिति कार्यालय पर उनको धनराशि उपलब्ध कराये जाने की सुविधा हेतु माइक्रो ए0टी0एम0 लगाया जाना प्रस्तावित हैं।
- बैंक द्वारा क्षेत्रीय जनता व जन प्रतिनिधियों की मांग पर दस नयी शाखायेँ खोलनी प्रस्तावित हैं। बैंक द्वारा तीन ए0टी0एम0 एवं मुख्य शाखा में ई-लॉबी लगानी प्रस्तावित हैं। बैंक द्वारा क्षेत्रीय जनता को उनके घर पर ही अपनी मोबाइल ए0टी0एम0 वैन द्वारा कैश उपलब्ध कराया जा रहा हैं।